---Advertisement---

शाहरुख खान के घर मन्नत डिनर के लिए पहुंचीं ये मॉडल

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान  किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान की फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा है. इस बीच एक मॉडल नवप्रीत कौर को हाल ही में शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत पर डिनर के लिए इनवाइट किया. इस दौरान नवप्रीत ने किंग खान के साथ लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. साथ ही इस मॉडल ने ये भी बताया है कि अपने घर में शाहरुख ने उनकी किस तरह से खातिरदारी की है.

मॉडल नवप्रीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में नवप्रीत कौर सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में नवप्रीत ने इस बात की जानकारी दी है कि किस तरह से शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत में उनकी खातिरदारी की है. नवप्रीत के मुताबिक- ‘मैंने खुद से ये वादा किया था कि मैं इसे पोस्ट नहीं करुंगी, लेकिन यह याद बहुत कीमती है, जिसे मैं अपने तक सीमित नहीं रख सकती थी. मन्नत में मेरे जीवन इस खास दिन के लिए मैं अपने आपको धन्य महसूस करती हूं. किंग शाहरुख खान ने मेरे लिए अपने हाथों से खुद पिज्जा बनाया.

उनकी फैमिली और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ डायनिंग टेबल पर समय बिताना मेरे लिए काफी सौभाग्शाली रहा. पहले तो मुझे ये एक सपने के समान लगा. लेकिन जिस तरीके से शाहरुख ने मुझे ट्रीट किया वह काफी शानदार रहा. गौरी मैम काफी प्यारी हैं. अबराम मेरा नया अच्छा दोस्त है, आर्यन काफी यंग मैन एंग्री लुक के खिलाफ स्वीहार्ट है. सुहाना कातिलाना अदाओं में बिजी थीं.

कैब तक छोड़ने आए शाहरुख खान

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नवप्रीत कौर ने बताया है कि- ‘शाहरुख खान मुझे कैब के लिए घर के बाहर तक छोड़ने आए. कैब ड्राइवर ने उन्हें देखकर सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ा. वाकई ये काफी शानदार रहा. मुझे ये यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये सपना है या सच है.’ इस तरह नवप्रीत ने शाहरुख खान  के संग इस खास डिनर को लेकर चर्चा की है

 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---