सोशल संवाद / जमशेदपुर ( रिपोर्ट -मंजीत कुमार ): हर-हर महादेव सेवा संघ की ओर से श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर साकची के गुरूद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़) ने शिव स्तूति प्रस्तूत की. कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे. सभी के बैठने एवं चाय-पानी के साथ भोग की व्यवस्था की गई थी. भजन कार्यक्रम देर शाम शुरु जो देर रात तक चला. इससे पहले पद्म अशोक भगत को संघ रत्न सेवा सम्मान प्रदान किया गया.
यह भी पढ़े : कटे-फटे नोटों के लिए विनिमय सेवाएं प्रदान करने के लिए करेंसी एक्सचेंज मेलों का हुआ आयोजन
तत्पश्चात 11 अन्य को समाज में उल्लेखनीय योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सम्मान प्रदान किया गया.अशोक भगत पिछले चार दशक से आदिवासी एवं वंचित समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. उनके इस जज्बे के कारण भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है. कार्यक्रम में वैसे तो अतिथि के रुप में भोलेनाथ ही बर्फानी बाबा के रुप में विराजमान रहते हैं. लेकिन गणमान्य लोगों में संस्था के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद पीएन सिंह, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, विधायक सरयू राय, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय खां समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
आयोजन शुरु होने के बाद मंच पर आए गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि देवताओं की स्तूति करना पूण्य का काम है. कहा कि भगवान भोलेनाथ को नशा का देवता बताया जाता है. लेकिन उन्होंने नशा नहीं किया. गले में बिष पीने के लिए भांग का लेप लगाया गया था. जिसे लोग नशा का सेवन करने वाला प्रमोट किया.