सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के सीएच एरिया के पास कपाली बस्ती में गोलीकांड मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को जेल भेजा गया है. जेल भेजे गये आरोपियों में आकाश सिंह उर्फ बाटला, सुमित सिंह और मोहित ठाकुर शामिल है. बाटला पर पूर्व में कई आपराधिक इतिहास रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार की दोपरहर सोनारी के कपाली बस्ती के पास अपराधियों के बीच फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गये. घायल होने के बाद बस्तीवासियों ने हमलावर बाटला को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल भी बरामद किया है.