सोशल संवाद/नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के महामंत्री और उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से उत्तर पश्चिम लोक सभा क्षेत्र में सदर वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले यूनिटी मार्च की जानकारी दी।

ये भी पढे : Tejashwi Yadav बोले– बिहार में बड़ा बदलाव तय, 18 नवंबर को नई सरकार बनेगी
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद सहरावत और जिला उपाध्यक्ष मेवा राम राठौर और दिल्ली भाजपा प्रवक्ता शुभेन्दू शेखर अवस्थी आदि सम्मलित हुए।योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है। हर लोकसभा के अंतर्गत तीन पद यात्राओं का प्रावधान भारत सरकार द्वारा किया गया है जिसमे अधिकारी, स्कूल के बच्चों और एनसीसी कैडेट के साथ अन्य लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।
उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में तीन पदयात्रा निकाली जाएगी उसमे दो पदयात्रा उत्तर पश्चिम जिला में और एक पदयात्रा बाहरी दिल्ली जिले में आयोजित की जाएगी। 15 नवंबर को नरेला और 16 नवंबर को बाहरी दिल्ली में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इन यात्राओं के माध्यम से देश में हम सब एक यूनिट है इसका संदेश हम देंगे। इस यात्रा के माध्यम से पटेल जी का संदेश घर घर पहुँचाने का काम करेंगे।
चंदोलिया ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बातचीत भी हम स्टूडेंट्स से बातचीत के माध्यम से करेंगे। स्वच्छता अभियान और पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ हुए दोहरा मापदंड के शिकार को उजागर करते हुए कहा कि वास्तव में सरदार वल्लभ भाई पटेल को उस वक्त का प्रधानमंत्री होना चाहिए लेकिन राजनीतिक के वे शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल गृहमंत्री के नाते अपने सम्पूर्ण योग्यता का परिचय दिया। 500 से अधिक रियासतें जो भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के साथ अलग रहना चाहते थे लेकिन अपनी कूटनीति की दक्षता के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल ने उन रियासतों को अपने साथ जोड़ने का काम किया।








