सोशल संवाद/बड़बिल( रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी टाउनशिप मे बारिश के लगातार होने से क्षेत्रो मे मच्छरो मे वृद्धि हो गई। बोलानी सेल प्रशासन द्वारा मच्छरो से उत्पन्न रोगो पर अंकुश हेतु वृहद पैमाने पर आवासीय कालोनी एवं आसपास के क्षेत्रो मे फाँगिंग मशीन से धुआ एवं कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : रांची: चोरी करने घुसा युवक मंदिर में ही सो गया, सुबह ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
विदित हो कि बारिश के मौसम मे अत्यधिक मच्छर पनपते है,जिसके कारण विभिन्न तरह रोगो से लोग ग्रसित हो रहे है। बोलानी सेल प्रशासन द्वारा फांगिग एवं किटाणु नाशक का वृहद पैमाने पर छिड़काव काबिले –तारिफ़ है।