सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप के कुटन चौक पर बीते रविवार को संध्या लगभग 6:30बजे एक ट्रेक्टर JH06Q-1769 के आगे चक्का का राँड अचानक टुट जाने दुघर्टना ग्रस्त हो गया। उक्त ट्रेक्टर का आगे का चक्का दुर बिजली के पोल के पास चला गया।ट्रक्टर का इंजन भी नीचे गिर गया।चालक ने कुदकर अपनी जान बचाई और घटना स्थल से फरार हो गया। उपस्थित लोगो के अनुसार ट्रेक्टर को एक नाबालिग चला रहा था। जानकारो के मुताबिक उक्त ट्रेक्टर का फिटनेस मई 2024 से फेल था। बोलानी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुघर्टना का जायजा लिया।
ट्रेक्टर हुआ दुघर्टना गस्त, चालक बाल बाल बचा
Published :
