सोशल संवाद/डेस्क : शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। लोग कारोबार करते समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लगातार बढ़ती वारदातों का असर व्यापार पर भी पड़ रहा है। व्यापारी संगठन ने सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की मांग की है। खासकर रात में दुकान बंद करने तक चिंता बनी रहती है।

ये भी पढ़े : जमशेदपुर में बढ़ते अपराध पर भड़के सांसद बिद्युत महतो, पुलिस पर सवाल
ग्राहकों की आवाजाही पर भी अपराध की घटनाओं का असर देखने को मिल रहा है। उद्यमी कृष्णा शर्मा और काली शर्मा ने कहा कि पुलिस गश्त बढ़ाने और त्वरित कार्रवाई की सख्त आवश्यकता है।








