December 14, 2024 12:01 pm

राजनगर में दर्दनाक सड़क हादसा; अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पूर्व वार्ड सदस्य अरुण महतो एवं उनक पत्नी की मौत

राजनगर में दर्दनाक सड़क हादसा

सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट – दीपक महतो ) : राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसल के समीप शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दंपती  को ठोकर मार दी, जिस से पति-पत्नी घायल हो गए , उस मार्ग से गुजरते लोगों ने जब दोनों को देखा तो तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास भी किया, लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो पाई।

यह भी पढ़े : दिल्ली में बैठे लोग पाठ ना पढ़ाएं – संदीप मुरारका

सूचना पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुँची। तब तक स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल भेज दिया था जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने पति- पत्नी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। चूंकि रात का वक्त था तो जब दुर्घटना घटी उस समय किसी ने नही देखा। ज्यादातर रात्रि में भारी वाहनों का आवागमन होता है। घटना घटने के कुछ देर बाद राहगीरों ने स्कूटी के नीचे दबे घायल अवस्था मे पति को और उसकी पत्नी सड़क के पार झाड़ियों में देखा। मृतकों की पहचान एदल पंचायत के नाटय रुली गाँव के पूर्व वार्ड सदस्य अरुण महतो और उनकी पत्नी निर्मला महतो के रूप में हुई है. अरुण महतो कुछ वर्षों से हाता में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। अरुण महतो का एक बेटा और एक बेटी है दोनो की शादी हो चुकी है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट