---Advertisement---

अगले चार दिनों तक कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

By Annu kumari

Published :

Follow
railway

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: अगले चार दिनों तक कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, इसलिए सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट चेक कर लें। बिलासपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर की ट्रेनों का परिचालन फिर 30 अगस्त से रद्द होगा।

यह भी पढ़ें:  सीबीएसई ने आधे दर्जन से अधिक शहरों में खोल दिए रीजनल ऑफिस

इससे टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस अप-डाउन में 30 अगस्त से 3 सितंबर, टाटानगर-इतवारी एक्स. अप-डाउन में 3 सितंबर, संतरागाछी-पुणे एक्स. 30 अगस्त व 1 सितंबर, कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस 31 अगस्त और 2 सितंबर, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त और 31 अगस्त, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 से 30 अगस्त, बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्स. 29 व 31 अगस्त, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्स. 2 और 3 सितंबर और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्स. 29 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी।

इससे टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी, क्योंकि, ऋषिकेश पुरी-उत्कल एक्स. का मार्ग 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सितंबर और 3 अक्तूबर को बदलने का आदेश पहले हुआ था।

वहीं, बिलासपुर की लाइन पर काम चलने से टाटानगर-बिलासपुर एक्स. 23 से 27 अगस्त, संतरागाछी-पुणे एक्स. 23 व 25 अगस्त, हावड़ा-मुंबई एक्स. 22 व 24 अगस्त, उदयपुर-शालीमार एक्स. 23 व 24 अगस्त, पोरबंदर-शालीमार एक्स. 27 व 29 अगस्त, हावड़ा-मुंबई एक्स. 23, 25, 27 व 28 अगस्त को रद्द करने की योजना है।

चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास शनिवार से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा। इससे टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 12, 19 और 26 अगस्त तथा ऋषिकेश से 9, 16 और 23 अगस्त को टाटानगर न आकर बदले मार्ग से चलेगी।

उधर, संबलपुर में भी लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 14 अगस्त तक झारसुगुड़ा के बाद विजयनगर तक बदले मार्ग से चलेगी। एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 13 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी। वहीं, टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस का भी मार्ग 8 और 11 अगस्त को बदलने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से आया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---