[wpdts-date-time]

उत्थान संस्था और एन.एन.टी.पी के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई

सोशल संवाद/डेस्क : उत्थान संस्था और एन.एन.टी.पी के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड की स्थापना दिवस को मनाया. जिसमें तृतीय लिंग  समुदाय के  लोग शामिल हुए और भगवान बिरसा मुंडा को स्मरण करते हुए. अपनी समस्याओं को याद किया. झारखंड में बहुत सारे अधिकारों से तृतीय लिंग समुदाय को वंचित किया जाता है लेकिन  झारखंड सरकार की पहली पहला पेंशन योजना से हुई है.

तृतीय लिंग समुदाय में काफी उल्लास है इसके लिए तृतीया लिंग समुदाय तहे दिल से हेमंत  सरकार का धन्यवाद करती है साथ ही सरकार से यही निवेदन है की हमें स्वास्थ्य शिक्षा आवास और रोजगार से भी जुड़े  हमे‌ बहुत सी परेशानियां से जूझना पड़ता है. हमे शिक्षा रोजगार आवास मिले अस्पतालो मे जगह हमारे लिए अलग से जगह हो  इस कार्यक्रम में उत्थान सी.बी.ओ के सचिव अमरजीत सिंह प्रोग्राम ऑफिसर और कम्युनिटी मोबिलाइजर आलिया और अन्य शामिल हुए.

 

 

 

Our channels

और पढ़ें