सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र मे स्थित भाजपा के बालागोडा पंचायत कार्यालय मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वी जयंती मनाई गई।कार्यक्रम के आरंभ मे भाजपा के भद्राशाही मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओ,नेताओं उपस्थित होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फुल मालाऐ अर्पित किया।
यह भी पढ़े : बोलानी के छोटे तौर पर सब्जी विक्रेता प्रधानमंत्री ने बहुत बड़े फैन है
देश के तीन बार रह चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा चेहरो पर मुस्कान रखने वाले फौलादी हौसले ,बेमिसाल अंदाज और दिल को छु जाने वाले एक ऐसे प्रधानमंत्री एवं नेता थे,जिन्हें विपक्ष भी प्यार करते थे।उनके तेज तर्रार भाषण एवं कविता की गुंज से ससंद मे बैठे विपक्षी भी उनके मुरीद हो जाते थे।