सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) :बड़बिल तहसील के बोलानी के शांतिनगर मे मानवधिकार परिषद के तत्वावधान मे स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानायक शहिदे आजम भगतसिंह जी के118वी जयंती पर श्रद्दांजलि दी गई।

ये भी पढ़े : जमशेदपुर में आरएसएस शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन, सरयू राय हुए शामिल
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि शहिदे आजम भगतसिंह देशवासियों खाशकर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे।भगत सिंह के हुंकार से अंग्रेजों की नीव हिल गई थी.








