सोशल संवाद / डेस्क : हर साल की तरह इस साल भी मजदूर नेता स्व माइकल जॉन साहब की 44वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस क्रम में पहले यूनियन आफिस फिर उनके आवास स्थान और उनकी क़ब्रगाह में फूल चढ़ा और मोमबत्तियां जला कर की गई। इसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह महामंत्री आरके सिंह सभी आफिस बेयरर और कमिटी मेम्बर शामिल हुए।