---Advertisement---

ट्रम्प टैरिफ का बड़े कॉरपोरेट घरानों पर सबसे ज्यादा असर:अंबानी, अडाणी, बिड़ला बदल रहे स्ट्रैटजी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Trump tariff will have the biggest impact on big corporate houses: Ambani, Adani, Birla are changing their strategy

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : अमेरिकी टैरिफ ने देश के टॉप बिजनेस फैमिली की चिंता बढ़ा दी है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी ग्रुप और आर्सेलर मित्तल जैसी कंपनियों को इन टैरिफ के चलते नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढे : मोदी सरकार का ऐतिहासिक दिवाली तोहफ़ा, जनता को जीएसटी में भारी राहत – काले

ये कंपनियां टैरिफ की मार से बचने के लिए अपनी बिजनेस स्ट्रैटजी में बदलाव कर रही हैं। कुछ कंपनियां अमेरिका सहित कम टैरिफ वाले देशों में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही हैं तो कुछ इन देशों में पहले से मौजूद अपनी सहायक कंपनियों के जरिए एक्सपोर्ट पर विचार कर रही हैं।

इससे पहले व्हाइट हाउस के बिजनेस एडवाइजर पीटर नवारो ने भारत के कुछ सबसे अमीर परिवारों पर रूस से सस्ते कच्चे तेल की खरीद से मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है।

अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए ये कंपनियां तेजी से बदल रही अपनी स्ट्रैटजी

रिलायंस इंड.: मुकेश अंबानी

कंपनी ने पहली छमाही में रूस से 14.2 करोड़ बैरल तेल आयात किया। 5 हजार करोड़ की बचत हुई। अमेरिका में गैसोलीन और एनर्जी बिजनेस है। 6 लाख करोड़ के ओ2सी बिजनेस की 45% कमाई निर्यात से है।

भारत फोर्ज : बाबा कल्याणी

भारत फोर्ज ने बीते साल अमेरिका को करीब 1700 करोड़ रुपए का सामान बेचा था। ये इसकी कमाई का करीब 10% है। कंपनी ने अब चालू वित्त वर्ष में अपने अमेरिकी निर्यात के लिए सतर्क रुख अपनाया है।

आयशर मोटर्स : विक्रम लाल

मिड साइज बाइक के अमेरिकी बाजार में 8% हिस्सेदारी। मार्च में अमेरिका को 9,000 बाइक भेजी। ट्रम्प टैरिफ से बचने के लिए कंपनी अपना स्टॉक अमेरिका के पड़ोसी देश के गोदाम में शिफ्ट करने की सोच रही है।

आर्सेलर : लक्ष्मी मित्तल

2024 में अमेरिका को 60 हजार करोड़ का स्टील निर्यात किया। आशंका है कि मुनाफे में 15 करोड़ डॉलर की कमी आएगी। कंपनी अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाकर टैरिफ असर कम कर रही है।

बिड़ला ग्रुप: कुमार मंगलम

आदित्य बिड़ला समूह टेक्सटाइल व यार्न निर्माता और निर्यातक। ग्रुप का कारोबार 60 से ज्यादा देशों में है। ग्रुप ने अमेरिका में 1500 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। अधिग्रहण से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर जोर।

अडाणी अग्रुप: गौतम अडाणी

विदेशी व्यापार प्रभावित होता है, तो 15 पोर्ट, टर्मिनलों व 27% मार्केट शेयर के साथ पोर्ट संचालक अडाणी पोर्ट्स को नुकसान हो सकता है। ग्रुप के सोलर मॉड्यूल का अधिकांश निर्यात अमेरिका को होता है। असर पड़ सकता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---