---Advertisement---

एनटीटीएफ गोलमुरी में दो दिवसीय ‘खेल आयोजित नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी” का शुभारंभ

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
एनटीटीएफ गोलमुरी में दो दिवसीय 'खेल आयोजित नाइट

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित आर डी टाटा  टेक्निकल इंस्टिट्यूट,एनटीटीएफ, में दो दिवसीय खेल आयोजित नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी का शुभारं बुधवार और बृहस्पति को हुआ। अपनी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने आधुनिक भारत का भविष्य ,अपने नई-नई इन्नोवेशंस के साथ दिखाया। शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा कमिंश प्लांट,हेड, रामफल नेहरा एवं टाटा कॉमिश HR लीटर भीकम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलं कर हुआ। संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि एनटीटीएफ हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी खेल आयोजित नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बधाई -सुधीर कुमार पप्पू

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नई सोच, इनोवेशन व उनके तकनीकी क्षमता को प्रदर्शनी के माध्यम से उभारना और बेहतर भविष्य के लिए उनकी कल्पनाओं को मजबूती प्रदान है,जिसमे संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग है। 07 स्कूल व कई टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी अपनी प्रदर्शनी के साथ शामिल होंगे।

विभिन्न स्कूल जो हुए शामिल

गुरु गोविंद हाई स्कूल, कसीडीह हाई स्कूल, चिन्मया विद्यालय स्कूल टेल्को,कसीडीह हाई स्कूल, आदिवासी उच्च विद्यालय,गोलमुरी उत्कल समाज मिडिल- हाई स्कूल।

रोजमर्रा में मॉडल को उपयोगी बनाने में करें पहल:

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां एक से बढ़कर एक मॉडल आए हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने माडल को इस तरह से तैयार करें ताकि यह हमारे रोजमर्रा के दैनिक जीवन में इस्तेमाल में लाया जा सके। अपनी प्रतिभा को तकनीकी क्षमता से मॉडल का रूप दे उसे रोज मारिया की जिंदगी में उपयोगी बनाना एक सच्चे प्रतिभागी की पहचान है।

विजेता

विनर: चिन्मया विद्यालय स्कूल,टेल्को

सेकंड : काशीडीह हाई स्कूल

थर्ड :गुरुकुल पब्लिक स्कूल,कंदर

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रश राय के साथ वरुण कुमार, बीपी आचार्या, शिवाप्रस, हरीश अजीत कुमार, लक्ष्मण, पंकज, नेहा एवम् अन्य टीचर्स शामिल हुए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---