March 19, 2025 6:55 pm

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर गणित, बायोटेक्नोलॉजी और फार्मेसी विभाग द्वारा “मैथमेटिक्स एंड इवोल्यूशनिज्म (विकासवाद)” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला

श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कार्यशाला

सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर गणित, बायोटेक्नोलॉजी और फार्मेसी विभाग द्वारा “मैथमेटिक्स एंड इवोल्यूशनिज्म (विकासवाद)” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला (28 फरवरी – 1 मार्च) का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े : विज्ञान के क्षेत्र में हम महिलाओं को आगे आने की जरूरत है, कोई भी खोज के पीछे महिलाओं की अहम भूमिका होती थी

कार्यशाला के पहले दिन मुख्य अतिथि डॉ. अली इमाम खान और वरिष्ठ पत्रकार डी.एस. आनंद ने विज्ञान और गणित के महत्व पर अपने विचार साझा किए। लिंकन यूनिवर्सिटी, मलेशिया के डिप्टी वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) संदीप पोद्दार ने ऑनलाइन संबोधन दिया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता पारुल कुंकल एवं रणवीर भगत ने विज्ञान पर आधारित फिल्में प्रदर्शित कीं।

दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ. देवाशीष महतो (वैज्ञानिक, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) और गणेश प्रसाद दास ने कृषि व मशरूम खेती पर व्याख्यान दिए। इस दिन पोस्टर एवं मॉडल प्रेजेंटेशन का आयोजन हुआ, जिसमें सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने की साथ ही विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉ डी के शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।

कार्यशाला का समापन बायोटेक विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष मलिक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। दो दिवसीय आयोजन से छात्रों एवं शिक्षकों को विज्ञान, गणित और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने