September 20, 2024 6:16 pm

15 दिन के अंदर मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे उद्धव ठाकरे, जानें किसने किया ये दावा

सोशल संवाद/डेस्क : मतदान के बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम का सभी को इंतजार है. इस बीच अमरावती से विधायक रवि राणा ने एक दावा किया है जिसके बाद राजनीति गरम हो गई है और कयासों का दौर शुरू हो चुका है. दरअसल, राणा की ओर से दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 15 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में शामिल हो जाएंगे.

रवि राणा की पत्नी और अमरावती से निवर्तमान सांसद नवनीत राणा ने इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. 2019 के चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई थीं. अमरावती जिले के बडनेरा से विधायक रवि राणा ने मीडिया से बात की और कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन के अंदर उद्धव ठाकरे उनकी सरकार में होंगे और आने वाला समय मोदीजी का है, यह बात उद्धव ठाकरे जानते हैं.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं को अपने साथ रक्तचाप की दवा और डॉक्टरों को रखना चाहिए क्योंकि चार जून को मतगणना वाले दिन उनमें से अधिकतर बीमार पड़ जाएंगे. एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं. राणा ने विश्वास जताया कि उनकी पत्नी नवनीत राणा दो लाख से अधिक वोट के अंतर से अमरावती लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी