सोशल संवाद/डेस्क: यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून सेशन (UGC NET June Session Exam 2025) की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 25 जून 2025 से होगी।
ऐसे करें डाउनलोड:
एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। फिर
होमपेज पर “Download Admit Card” या “UGC NET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका लॉगिन पेज खुलेगा, इसमें अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दल कर डाउनलोड कर सकते है।
एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए। UGC NET 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुँचना अनिवार्य है। परीक्षा दो पेपरों में होती है – पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित होता है जबकि दूसरा पेपर उस विषय से जुड़ा होता है जिसे उम्मीदवार ने चुना है।