[wpdts-date-time]

अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” संस्था के द्वारा सबर समुदाय के बीच छाता वितरण

सोशल संवाद/जमशेदपुर: अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” संस्था के द्वारा आज संस्था सदस्य रोहन जी की माताजी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में डेमकाडीह के सबर समुदाय के बीच छाता वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समुदाय के सदस्यों के साथ चाय बिस्किट का स्वाद लेकर “चाय पर चर्चा” के साथ की गई। इस दौरान समुदाय के लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट इस बात की साक्षी थी कि वे दिल से हमारी खुशी में शामिल थे।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री आशुतोष सिन्हा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा है कि आज के पावन दिवस पर हमने सबर समाज के उत्थान के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया हैं । ग्रीष्म ऋतु में समुदाय के लोगों की जरूरतों को समझते हुए उन्हें छाता का वितरण किया गया। रोहन जी की माताजी के जन्म दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों ने समुदाय के लोगों के सहयोग से आम के पौधे का रोपण का पुनीत कार्य किया। जिसे गाँव के एक परिवार ने गोद लिया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री आशुतोष कुमार सिन्हा और संस्था के प्रति समर्पित सदस्य सोनू, रोहन, हरिओम और प्रियंका उपस्थित थे।

 

Our channels

और पढ़ें