सोशल संवाद/ डेस्क : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गढ़वा पहुंचे. यहां उन्होंने रेहला फोरलेन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. नितिन गडकरी ने गढ़वा के लोगों को कुल 2460 करोड़ की सौगात दी. इस मौके पर राज्य सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सांसद विष्णु दयाल राम सहित कई नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची एयरपोर्ट पर नितिन गडकरी का स्वागत किया. नितिन गडकरी रांची एयरपोर्ट से ही गढ़वा के लिए रवाना हो गये. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा में रेहला फोर लेन रोड का उद्घाटन करने के बाद वापस रांची लौटेंगे।
मंत्री नितिन गडकरी वापस आने के बाद सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से वे रातू रोड पहुंचेंगे. जहां मंत्री दोपहर करीब 3 बजे 558 करोड़ से बने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नितिन गडकरी मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां केंद्रीय मंत्री सभा को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर सभा का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम के दौरान गडकरी फ्लाईओवर का भी जायजा लेंगे. इसके बाद वे होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे, जहां अधिकारियों के साथ एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. शुक्रवार शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट जायेंगे. फिर वहां से वापस चले जायेंगे।










