---Advertisement---

रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा एलान

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/रांची : रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि रांची-दरभंगा हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरू करने और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने के लिए पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि मिथिला के चतुर्दिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत कुछ कर रहे हैं. खासकर मखाना को उद्योग का दर्जा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में काम हो रहा है.

ये भी पढे :मोदी बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष:स्वयंसेवक का जीवन निस्वार्थ; हम देव से देश, राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर चल रहे

हरमू में विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह

संजय सेठ मैथिली मंच की ओर से राजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगता है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रांत संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मैथिली भाषा-भाषी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये हुए हैं. साथ ही अपनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

समारोह में ये लोग भी हुए शामिल

समारोह में रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना एवं राष्ट्र गान से हुई. अतिथियों का स्वागत पाग-दोपटा और पौधा देकर किया गया. स्वागत भाषण विद्यानाथ झा और धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार झा ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट योगदान के लिए अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---