---Advertisement---

फिंगरप्रिंट के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट:जल्द मिल सकती है नई सुविधा

By Riya Kumari

Published :

Follow
UPI payment can be done through fingerprint:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : UPI यूजर्स जल्द ही फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UPI को ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI बायोमेट्रिक के जरिए पेमेंट की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी।

यह भी पढ़े : 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम:एक दिन में 50 से ज्यादा बार बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे

यहां सवाल-जवाब में जानें पूरी डिटेल्स

सवाल 1: ये बायोमेट्रिक पेमेंट क्या है?

जवाब: बायोमेट्रिक पेमेंट में पहचान फिंगरप्रिंट, फेस ID जैसी अनोखी शारीरिक विशेषताओं से होगी। ये PIN या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित और आसान है, क्योंकि इसे कॉपी करना मुश्किल है। जैसे आप अपने स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट और फेस ID के जरिए अनलॉक कर पाते हैं।

सवाल 2: ये सुविधा कब तक शुरू होगी?

जवाब: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी, NPCI इस अपडेट पर काम कर रहा है। वो चाहते हैं कि UPI पेमेंट और सुरक्षित और सुविधाजनक हो। हालांकि, सटीक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। कुछ महीनों में UPI एप्स में ये अपडेट दिख सकता है।

सवाल 3: बायोमेट्रिक पेमेंट क्यों लाया जा रहा है?

जवाब: PIN की तुलना में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से फ्रॉड का खतरा कम रहता है। वहीं ये सिस्टम तेज और ज्यादा आसान होगा। खासकर उन लोगों के लिए जो PIN याद रखने में दिक्कत महसूस करते हैं।

सवाल 4: क्या सभी UPI एप्स में ये फीचर होगा?

जवाब: हां, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे सभी बड़े UPI एप्स इसे सपोर्ट कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में कुछ चुनिंदा एप्स में पायलट टेस्टिंग हो सकती है।

सवाल 5: क्या ये सिस्टम सुरक्षित है?

जवाब: हां, बायोमेट्रिक डेटा को एन्क्रिप्ट करके स्टोर किया जाएगा, जिससे डेटा चोरी का खतरा कम होगा। लेकिन डेटा प्राइवेसी को लेकर मजबूत सिक्योरिटी की जरूरत होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---