November 26, 2024 8:59 pm

UPSC Mains 2023; जानें- कब जारी होगा परिणाम नवंबर या दिसंबर में ?

सोशल संवाद/डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित करेगा। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम upsc.gov.in पर देख सकेंगे। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे उन्हें यूपीएससी इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा।

बता दें, अब तक, आयोग ने यूपीएससी सीएसई मुख्य परिणाम की तारीख और समय के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है परिणाम नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते तक जारी हो सकते हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए 14,000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए  थे और उम्मीद है कि लगभग 3000 छात्रों को इंटरव्यू के लिए चुना जा सकता है। बता दें,  पिछले साल, परिणाम यूपीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 दिसंबर, 2022 को घोषित किया गया था। इस साल सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी।

UPSC Mains Result 2023- ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1–  सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर ” What’s New” सेक्शन में जाएं और “UPSC CSE Mains Result 2023” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा।

स्टेप 4- अब कीबोर्ड पर Ctrl+F के जरिए अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।

बता दें, UPSC CSE मुख्य परीक्षा 1750 अंको की होती है और पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू के 275 अंकों का होता है। हाल ही में , संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परिणाम 2022 रिजर्व लिस्ट जारी की है। जो उम्मीदवार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से लिस्ट देख सकते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल