---Advertisement---

वैली व्यू स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक जे के पाण्डेय को मिली गणित में डॉक्टरेट की उपाधि

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : टेल्को टीआरएफ नगर स्थित वैली व्यू स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक जे के पाण्डेय को गणित विषय में डॉक्टरेट की उपाध मिली है। श्री जे के पाण्डेय ने अपनी रिसर्च हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय में पूरी की। उन्होंने बहुत ही कठिन विषय गणित के टॉपिक मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ सिडुयलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच पर अपनी रिसर्च शोध प्रस्तुत किए। श्री पाण्डेय ने बताया की रिसर्च बहुत ही कठिन था, लेकिन  साकारात्मक सोच से कठिन से कठिन समस्याओं को हल करना सिखाता है गणित। इसके लिए उन्होंने उस विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एस के सिंह को बहुत धन्यवाद देते है जिनके मोटिवेशन और डॉ सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में यह रिसर्च पूर्ण हुआ। साथ ही इसका श्रेय मैं अपने स्कूल के प्रिंसीपल अलका अरविन्द, अपने दोनो बच्चो निशी और जीतेश पत्नि और मां के आशिर्वाद के साथ, उन हजारों बच्चो को देता हूं, जिनके शुभकामनाओं से मेरा रिसर्च पूर्ण हुआ। यदि हौसले बुलंद हो तो मंज़िल पे पहुंचने में कोई भी अड़चन नहीं आ सकती है । बहुत सारी उपलब्धियों के साथ आज डॉक्टर जे के पाण्डेय कहलाने में  मुझे गर्व महसूस होती हैं। और मेरा मानना है की मेरी यह रिसर्च समाज के लिए बहुत कारगर साबित होगी। बताते चले की श्री पाण्डेय की तीन जरनल यू जी सी में छप चुकी है तथा साथ ही उनको ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस के साथ बेस्ट मैथ टीचर का सम्मान भी मिला है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---