सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संध्या समय सैकड़ो बच्चों को दुध पिलाया गया। इस बोलानी गुरूद्वारा में एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमे टाउनशिप के अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए थे। दर्जनों उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि वीर बाल दिवस 10वे सिख गुरू गोविंद सिंह चार पुत्रो की शहादत को चिन्हित कर मनाया जाता है।
यह भी पढ़े : रतन टाटा जी की 86वीं जयंती पर जिला बार संघ द्वारा श्रद्धांजलि एवं उत्सव आयोजन
गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपनी जान निछावर कर दी थी। मुगलों के खिलाफ जंग में ये डटकर खड़े हुए थे।और देश एवं हिंदू धर्म की रक्षा के अपना बलिदान दिया। वीर बाल दिवस देश के प्रति बलिदान का प्रतिक है। इसमे धर्म के प्रति निष्ठा की सीख मिलती है। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमिटि बोलानी के दर्जनों सदस्यों सहित टाउनशिप के भूतपूर्व शिक्षक,समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।