March 19, 2025 6:50 pm

रतन टाटा जी की 86वीं जयंती पर जिला बार संघ द्वारा श्रद्धांजलि एवं उत्सव आयोजन

रतन टाटा जी की 86वीं जयंती पर जिला बार संघ द्वारा श्रद्धांजलि

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को पुराने कोर्ट परिसर में जिला बार संघ के सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर पद्म विभूषण से अलंकृत स्वर्गीय रतन टाटा जी की 86वीं जयंती समारोह का आयोजन किया।  आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता नोटरी पब्लिक दिनेश नारायण सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने तैयार की ।  

यह भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम जिले में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

सर्वप्रथम रतन टाटा जी के जन्म दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी दिनेश नारायण सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सभी ने सम्मानित किया । उसके बाद रतन टाटा जी के चरणों में पुष्प गुच्छ देकर सभी ने उन्हें नमन किया और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी अधिवक्ताओं ने जन्मदिन मनाया और भगवान से प्रार्थना की कि उनके बताए हुए मार्गो पर सभी लोग चले एक दूसरे से प्यार मोहब्बत रखें आपस में मिल जुल कर काम करें ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित है अधिवक्ता संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार, केशव सिंह, संजीव झा, अवतार सिंह के प्रधान सिकंदर कुमार, विवेक प्रसाद, विद्युत नदी, आशीष दत्त ,पवन कुमार, शरद चंद्र महतो, कार्यकारिणी सदस्य अनंत गोप, दिलीप सिंह, पंचम सिंह, प्रवीण सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार, द्विवेदी राजन कुमार के साथ-साथ लगभग 100 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे । सभी ने आपस में मिलकर केक काटा प्रसाद ग्रहण किया और अंत में पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने