सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ): जोड़ा,बड़बिल समेत आसपास के क्षेत्रो मे समाजसेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अपने पहचान बना चुके गैर सरकारी संगठन आसारो द्वार फाउंडेशन निर्देशक विजय महाकुड़ ने बुद्धवार को भुवनेश्वर पहुंच कर ओडिशा के राजपाल रघुवर दास एवं मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा ।
यह भी पढ़े : हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ
उक्त ज्ञापन मे विजय महाकुड़ ने लिखा की ओडिशा मे कार्यरत कंपनीयों के कार्यालय ओडिशा राज्य मे स्थातरण करने की माँग को लिखा। वर्तमान समय मे ओडिशा राज्य के अनेको बड़ै बड़ै कंपनीयों के कार्यालय राज्य के बाहर मे है।जिससे ओडिशा क्षेत्रवासियों को रोजगार से लेकर अन्य कार्यों मे काफी कठिनाई हो रही है।