October 13, 2024 10:27 pm

हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ

हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत

सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है. भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया था. वे कई महीनों से  जमानत के लिए प्रयास कर रहे थे.  अब झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने शुक्रवार यानि 28 जून को जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को जमानत दे दी.

देखे विडिओ : Breaking News : Hemant Soren को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ !

आपको बता दे मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में जमानत की अर्जी दी, लेकिन बार-बार उनकी जमानत अर्जी खारिज हो जा रही थी.  अब आखिरकार हेमंत सोरेन को 50 हजार रुपए के 2 मुचलके पर जमानत दी गई है.

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण:सेनाओं में सुधार का दावा, शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे

झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर 13 जून को आखिरी बार सुनवाई हुई थी. उस दिन झामुमो नेता के वकील कपिल सिब्बल ने अपने मुवक्किल को जमानत देने की पैरवी कोर्ट में की थी. उनकी दलीलों का ईडी के वकील एसवी राजू ने विरोध किया. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को सुबह डबल बेंच की सुनवाई के बाद जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की सिंगल बेंच ने अपना आदेश सुना दिया. अब हेमंत सोरेन बेल बॉन्ड भरने के बाद जेल से बाहर आ जाएंगे. 

हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद झामुमो के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी प्रसन्न हैं. अब झारखंड की राजनीति में हेमंत सोरेन की एंट्री से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी