October 15, 2024 3:39 am

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचीं विनेश फोगाट:सम्मान किया गया, बोलीं- हक मांगने वाला हर व्यक्ति राजनेता नहीं होता, धर्म से भी ना जोड़ें

सोशल संवाद /डेस्क : शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे हो चुके हैं. आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के मौके पर किसान बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए हैं. खास बात यह है कि प्रदर्शन में ओलंपियन विनेश फोगाट भी शामिल हुईं हैं. पहलवान विनेश फोगाट ने किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आंदोलन के 200 दिन हो गए हैं. किसान यहां बैठे हैं. यह देखकर दुख होता है. किसान इस देश के नागरिक हैं. किसान देश को चलाते हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं…यदि वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुना जाए. उनकी मांग पर विचार किया जाए. अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा.

ओलंपिक कुश्ती फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने और विवाद पर विनेश फोगट ने कहा कि अगर आप कर सकते हैं, तो आज किसानों के संघर्ष पर अधिक ध्यान केंद्रित करें. मैं नहीं चाहती कि मुझ पर ध्यान केंद्रित किया जाए. मैं आपको फोन करूंगी और इस बारे में बात करूंगी.

इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि हमारे प्रदर्शन को 200 दिन पूरे हो चुके हें. लाखों किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी व अन्य सीमाओं पर एकत्र हुए हैं. हमें विनेश फोगाट का संदेश मिला, वह भी यहां पहुंचेंगी. हम उनका सम्मान करेंगे. आज हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि यह मार्ग खोला जाए और हमें दिल्ली जाने दिया जाए. दिल्ली में हम शांतिपूर्वक MSP की कानूनी गारंटी के साथ-साथ अन्य मांग कर सकेंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी