December 7, 2024 1:21 pm

बिहार में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या:पटना से FSL की टीम रवाना, रिश्तेदार का दावा-हत्याकांड में गांव के लोगों का हाथ

सोशल संवाद / डेस्क:  बिहार के दरभंगा जिले में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह 70 साल के सहनी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में उनके घर से मिला। बिरौल इलाके की यह घटना है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की आगे की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं, जो ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ का सहयोगी है।

घर पर अकेले थे जीतन सहनी

पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। जिस वक्त पुलिस की टीम उनके घर पहुंची तब घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, जीतन सहनी गांव में बने घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे मुकेश और संतोष हैं। साथ ही उनकी एक बेटी भी है, जिसकी शादी हो चुकी है और वह मुंबई में रहती है।

जांच के लिए SIT का गठन

जीतन सहनी की हत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी जांच करेगी। वहीं, एफएसएल की टीम भी बिरौल के लिए रवाना हो गई है।

दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – चिराग पासवान

इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दुख व्यक्त किया। एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है।

मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल

बिहार में RJD और कांग्रेस के साथ बने महागठबंधन में मुकेश सहनी की पार्टी VIP शामिल है। मुकेश बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री रहे हैं। मुकेश सहनी की गिनती बिहार में बड़े नेताओं में होती है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट