---Advertisement---

वीरान पड़ा बोलानी मार्केट निकट बने जलछत्र केंद्र

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बालागोड़ा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे समेत बोलानी टाउनशिप के मार्केट, गुरुद्वारा ,शांतिनगर हनुमान मंदिर निकट पंचायत समिति की ओर से जलछत्र स्टाल आरंभ नही होने पर राहगीरों के साथ साथ जरूरी कार्यो से निकलनेवाले आमजनों को काफी परेशानी हो रही है।तापमान मे लगातार बढ़ोतरी होने से गर्मी प्रचंड रुप ले रही है।बढ़ते गर्मी मे ठंढ़े पानी पीने की लालसा से लोगो भटकते देखा जा रहा है।बोलानी मार्केट मे बस स्टेड होनै से हर हमेशा बसो से यात्रा करनै वाले यात्रियों को ठ़डे पानी पीने की प्रबल इच्छा होती है।

प्रचंड गर्मी की दोपहरिया मे लोगो की प्यास बुझाने का कार्य चाय दूकान वाले कर रहे जो काबिलेतारीफ है।बड़बिल, भद्राशाही सहित अनेको नगरपालिका क्षेत्रो से पंचायत क्षेत्रो मे जलछत्र स्टाल मे मिट्टी के मटके मे पानी रखा जाना लगभग एक सप्ताह पहले ही हो चुका है।अब देखना यह है,कि बालागोड़ा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चोक चौराहे पर जलछत्र स्टाल आरंभ हो रहा है या नही।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment