सोशल संवाद / जमशेदपुर : दो दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर शनिवार को झारखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। जमशेदपुर में शाम 4:00 बजे से पहले घने कोहरे ने पूरे नगर को आगोश में ले लिया। इसके बाद गर्जन के तेज आवाज के साथ बारिश की बड़ी-बड़ी बंदे धरातल पर उतरने लगी। झमाझम बारिश को देखकर लोगों के चेहरे खिलने लगे। एक बार फिर गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश के साथ तेज हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। दूसरी और बज्रपात जारी है। खबर लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। निचले इलाकों में जल जमाव भी हुआ जिसे लोगों को परेशानी हुई।
यह भी पढ़े : मानवता की मिसाल पेश करते ढा़बा संचालक सुनील भगत
बारिश से पहले गैर कंपनी इलाकों में बत्ती गुल
बारिश से पहले बैड वेदर की चेतावनी देते हुए बत्ती गुल कर दी। बिजली कटने से कई घरों में अंधेरा छा गया। बिजली विभाग का कहना है की गर्जन से ट्रांसफार्मर समेत कई यंत्र खराब हो जाते हैं। बारिश के बाद मौसम सामान्य होने पर एक बार फिर से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।