25 मार्च को यानी सोमवार को होली का त्योहार है, यह त्योहार देशभर में ही जोरशोर से मनाया जाता है.
वैसे तो होली के दिन सभी शहरों में बैंक बंद रहते है.
लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार होली वाले दिन कुछ शहरों में बैंक खुले रहेगे.
22 मार्च 2024 को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंक बंद रहेग.
इसके अलावा 23 मार्च को चौथा शनिवार है और 25 मार्च को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
25 मार्च 2024 को होली पर बेंगलुरु, भुबनेश्वर चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक खुले रहेंगे.
इन सभी शहरों को छोडकर पुरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च 2024 को याओसाग डे के मोके पर भोपाल,इंफाल में बैंक की बंद रहगी.
Learn more
Opening
https://socialsamvad.com/a-grand-quiz-competition-was-organized/