May 9, 2024 9:18 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

स्वदेशी मेला सभागार, गोपाल मैदान, जमशेदपुर में क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया

Xavier Public School april

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: स्वदेशी मेला सभागार, गोपाल मैदान, जमशेदपुर में क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पांच – पांच विद्यार्थी गणों के कुल 37 ग्रुप ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ हसन इमाम मल्लिक (मैनेजर हेल्थ एवं वैलनेस स्पोर्ट्स डिवीजन, टाटा स्टील), विशिष्ट अतिथि गण डॉ अमित श्रीवास्तव (डायरेक्टर, अरका जैन यूनिवर्सिटी), श्रीमती प्रतिभा रानी मिश्रा (एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर, आई आई टी प्रोफेशनल कॉलेज) एवं महबूब आलम (प्रमुख, चिश्ती स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन) मुख्य रूप से मंच में उपस्थित थे।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारीगणों द्वारा मोमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने सभी युवा प्रतिभागियों को अधिक से अधिक अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने एवं भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने हेतु वोकल फाॅर लोकल अभियान को बढ़ाने का आव्हान किया।

इस प्रतियोगिता के अंत में रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप के रमेश उरांव, उदित नारायण कालिंदी, राहुल कुमार पाल, सुशीला हेम्ब्रम, विकास रजक को प्रथम स्थान, एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप के गीतिका गोस्वामी, द्रुपद महतो, दिल मोहन सिंह, कृष्णापद सोरेन, सचिन माइती को द्वितीय स्थान एवं बिरसा मुंडा ग्रुप के तापस पाखिरा, कुमार शिवम, अर्पण साहा, सौरभ राऊत, कृष्ण प्रधान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित मनोज कुमार सिंह (सदस्य, खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार) , वंदे शंकर सिंह (अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी सह प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच) एवं अमिताभ सेनापति (सहसंयोजक, स्वदेशी मेला) ने संयुक्त रूप से उपर्युक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं मेडल से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन नवनीत कुमार सिंह (प्रतियोगिता विभाग, स्वदेशी मेला) एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश ठाकुर (जिला सहसंयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) ने दिया।

सांस्कृतिक संध्या में भारत माता की आरती एवं खुले मंच में नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति हुई। साथ ही मेले में हर रोज हुए प्रतियोगिताओं में विजेता बने बच्चे पुरुष एवं महिलाओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। सांस्कृतिक संध्या के सम्मानित अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही, जेवीएनएल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर दीपक सिंह रहे। मंच संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के महानगर समन्वयक पंकज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन स्वदेशी जागरण मंच के महानगर सहसंयोजक संजीत सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर गौरव सिंह मुकेश कुमार घनश्याम कुमार आदर्श कुमार संदीप कुमार सोनू कुमार कौशल कुमार डॉक्टर अनिल राय मधुलिका मेहता कंचन सिंह दुर्गा सैनी रिंकू दुबे मुकेश ठाकुर विकास साहनी रामानंद लाल के अलावा भारी संख्या में स्वदेशी समर्थक उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी