'हाई रेटेड गबरू', 'लाहौर' और 'नाच मेरी रानी' जैसे अनगिनत गाने गा चुके सिंगर गुरु रंधावा
वह जल्द ही 'कुछ खट्टा हो जाए' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
अब एक नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
कुछ खट्टा हो जाए' एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आने वाले हैं।
सिंगर गुरु रंधावा ने अभी तक अपनी आवाज से फैंस के दिलों पर राज किया है।
अब वह जल्द अभिनय करते हुए भी नजर आएंगे।
ऐसे में उनके फैंस ये सुनकर काफी एक्साइटेड हैं।
Learn more
Opening
https://socialsamvad.com/web-stories/dates-are-the-powerhouse-of-nutrition/