ठंडी हवाएं त्वचा की नमी खींच लेती हैं, जिससे स्किन डल और रूखी दिखती है

नहाने के बाद और रात को सोने से पहले क्रीमी मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं

हल्के गुनगुने पानी से नहाएं स्किन के नेचुरल ऑयल्स सुरक्षित रहते हैं

फोमिंग या हार्श क्लेंजर ड्राईनेस बढ़ाते हैं, मॉइस्चराइजिंग क्लेंजर चुनें

डेड स्किन हटेगी तो मॉइस्चराइजर ज्यादा असर करेगा

बहुत ड्राई स्किन हो तो कुछ बूंदें फेस ऑयल की ज़रूर लगाएं

सर्दी में भी रोज़ 6–7 ग्लास पानी पिएं ग्लो अंदर से आता है

लिप बाम और हैंड क्रीम हमेशा साथ रखें ये सबसे पहले सूखते हैं