दुनिया के करीब हर देश में मच्छरों का आतंक होता ही हैवो आपका खून चूसते हैं. कानों के आसपास भिनभिनाते हैं. उनकी काट वाली जगह खुजली के मारे बेहाल कर देती है.

वे तमाम बीमारियां फैलाते हैं. आंकड़ें कहते हैं कि मच्छरों के कारण दुनिया में हर साल करीब 10 लाख लोगों की जान चली जाती है.

क्या आपको मालूम है कि दुनिया का एक खुशकिस्मत देश ऐसा है जहां मच्छर नहीं होते.

दुनिया का एक ही देश है, जहां ये नहीं मिलते, इसे छोड़कर हर जगह होते हैं. इस देश का नाम है आइसलैंड.

वैज्ञानिकों का अब तक पेश किया गया सबसे असरदार सिद्धांत ये है कि आइसलैंड की समुद्री जलवायु उन्हें दूर रखती है.

वैसे आपको बता दें कि मच्छर दुनिया में 30 मिलियन वर्ष से अधिक पुराने हैं. दुनियाभर में इनकी 3,500 से अधिक प्रजातियां हैं.