प्लैटिनम अरोवाना - इसे एशियन अरोवाना के नाम से भी जानते हैं. एक मछली की कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है ग्रे कलर में नजर आने वाली यह मछली अब लुप्तप्राय है, लेकिन 60 साल तक जिंदा रह सकती है.
मास्क्ड एंजेलफिश- इनकी आंखों के चारों ओर रंगीन निशान होता है. ये समुद्र की काफी गहराई में पाई जाती हैं. इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये है.
ब्लडफिन बैसलेट फिश - अटलांटिक महासागर में पाई जाने वाली यह मछली दुनिया की सबसे छोटी मछलियों में भी शामिल है. इसकी लंबाई सिर्फ डेढ़ इंच होती है. इसकी कीमत 75 से 80 लाख रुपये तक है.
गोल्डन बैसलेट – ये देखने में सुनहरे नारंगी रंग की नजर आती है. क्यूबा के पास समुद्र में पाई जाने वाली इस मछली पर कुछ बैंगनी और काले रंग के निशान होते हैं. इसकी कीमत है 22 लाख रुपये.
गोल्डेन एलीगेटर गार - अपनी चचेरी बहन की तरह चमकीली सुनहरे पीले-नारंगी रंग की नजर आती है. इसकी कीमत 7000 डॉलर यानी तकरीबन 58 लाख रुपये है. आमतौर पर यह 6 फीट तक बढ़ती है.