यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर गोकरकोंडा नागा साईबाबा को मई 2014 में गिरफ्तार किया गया था और 2017 में उन्हें आतंक फैलाने के मामले में दोषी ठहराया गया.

यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर गोकरकोंडा नागा साईबाबा को मई 2014 में गिरफ्तार किया गया था और 2017 में उन्हें आतंक फैलाने के मामले में दोषी ठहराया गया.

लगभग एक दशक बाद वह सात मार्च को नागपुर जेल से बाहर आए. उन्हें जेल की ‘अंडा कोठरी’ में रखा गया था.

जीएन साईबाबा की पत्नी एएस वसंता कुमारी को नवंबर 2023 में उनसे जेल में आखिरी मुलाकात याद है.

वसंता कुमारी का कहना था कि जेल में अंडा सेल में रहने के दौरान साईबाबा जैसे एक विद्वान व्यक्ति के पास शब्द खत्म हो गए थे.

जेल से बाहर आने के बाद जीएन साईबाबा ने बस इतना कहा, “इस बात की पूरी आशंका थी कि मैं जीवित बाहर नहीं आ पाता.