सर्दियों का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप कम बजट में पहाड़ी स्थल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए झारखंड की राजधानी रांची एक ऑप्शन हो सकती है.तो जाए ये जगह
मैक्लुस्कीगंज: रांची से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर बस मैक्लुस्कीगंज को मिनी वंदन कहा जाता है. दरअसल यहां के ठंड मौसम की वजह से ही अंग्रेज यहां आकर बसे थे.
पतरातू घाटी- पहाड़ पर बसी राजधानी रांची में घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल हैं. इसी में एक है ‘पतरातु वैली’. रांची से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित पतरातू वैली में हालांकि सालों भर भीड़ लगी रहती है.
ट्रैवेल का बजट: यहां ठहरने के लिए पतरातु रिजॉर्ट, होटल्स और पतरातु लेक में बोटिंग की भी सुविधा है. यहां रिसोर्ट में रहने पर आपको एक दिन के तीन से ₹3 से 4 हजार चुकाने पड़ते हैं.
जलप्रपात: राजधानी रांची के आसपास जलप्रपात की भरमार है. जोन्हा फॉल्स, हुंडरू, हिरनी, पंचघाघ जैसे कई जलप्रपात राजधानी से थोड़ी ही दूर पर स्थित है.
बिरसा मुंडा म्यूजियम: रांची शहर के बीचो बीच ओल्ड जेल चौक के पास बिरसा मुंडा म्यूजियम है, जहां झारखंड के भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा का आखिरी समय गुजरा था.
ट्रैवल का खर्चा: दोनों फॉल्स जाने के लिए रांची से आप कार की बुकिंग कर सकते हैं, जिसके लिए आपको 1500 से ₹2000 तक लगेंगे.