सोशल संवाद/डेस्क : जून 2017 से ईंधन की दरों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है. हर रोज की तरह झारखंड में आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. आइए देखते हैं, किस जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और किस जिले में कमी आई है.
आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने जिले का हाल
25 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. आज झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. आइए देखते हैं, झारखंड के विभिन्न जिलों में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है.
25 मई : जिलावार पेट्रोल की कीमत
बोकारो- 100.13 ₹/ली
चतरा- 101.46 ₹/ली
देवघर- 99.57 ₹/ली
धनबाद- 99.80 ₹/ली
दुमका- 100.64 ₹/ली
पूर्वी सिंहभूम- 99.78 ₹/ली
गढ़वा- 102.48 ₹/ली
गिरिडीह- 100.43 ₹/ली
गोड्डा- 100.24 ₹/ली
गुमला- 100.68 ₹/ली
हजारीबाग- 100.74 ₹/ली
जामताड़ा- 100.41 ₹/ली
खूंटी- 99.76 ₹/ली
कोडरमा- 100.65 ₹/ली
लातेहार- 100.87 ₹/ली
लोहरदगा- 100.72 ₹/ली
पाकुड़- 101.20 ₹/ली
पलामू- 101.77 ₹/ली
रामगढ़- 100.35 ₹/ली
रांची- 99.84 ₹/ली
साहिबगंज- 101.19 ₹/ली
सरायकेला खारासावां- 99.78 ₹/ली
सिमडेगा- 100.81 ₹/ली
पश्चिमी सिंहभूम- 100.40 ₹/ली