January 22, 2025 8:20 pm

अनुष्का -अथिया के बारे में ये क्या बोल गए हरभजन सिंह

सोशल संवाद/ डेस्क : Ind Vs Aus के बिच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का मैच चल रहा था इस बिच क्रिकेट फंस से लेकर कई बॉलीवुड सेलेबस मौजूद थे |वही अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर भारतीय टीम के साथ अपने पतियों को सपोर्ट करने पहुची थे इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्पिनर हरभजन सिंह ने इन्हें लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे वह यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं।

यह भी पढ़े :ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट अब्दुल रज्जाक की टिप्पणी…फैन्स ने लगाई क्लास

विराट कोहली और kl राहुल क्रिस पर थे 

ये फाइनल मैच के उस पल की बात है जब भारतीय टीम के दो बहतरीन खिलाडी अपनी टीम के लिए मैदान पर खेल रहे थे | विराट कोहली और kl राहुल क्रिस पर मौजूद थे उसी वक्त कैमरा उनकी पत्नियों की तरफ दिखाया गया | अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी के बिच बात चल रही थी इस बिच कम्मेंट्री कर रहे हरभजन सिंह कहने लगे ” मैं ये सोच रहा हूं कि दोनों के बीच बात क्रिकेट की हो रही होगी या फिल्मों की? क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो मैं जानता नहीं, कितनी समझ होगी?”

हरभजन सिंह  का  बयान

हरभजन सिंह के इस बयान को लेकर यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। एक फैन ने उनका वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया, ‘हरभजन सिंह आपका क्या मतलब है कि महिलाएं क्रिकेट समझती हैं या नहीं? कृपया तुरंत माफी मांगें।’

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण