January 22, 2025 2:36 pm

Weight Loss के लिए विनेश ने क्या-क्या किया

weight Loss के लिए विनेश ने क्या-क्या किया

सोशल संवाद / डेस्क : पेरिस ओलंपिक में भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा जब ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ज्यादा वजन होने की वजह से आयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं, बुधवार को उनका वजन 50 किलों से करीब 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। जिस  वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर होना पड़ा।आपको बता दे कि इस मैपिंग से ठीक पहले 1 रात में विनेश ने अपना वजन 2.6 किलोग्राम तक कम किया था, लेकिन इतने के बाद भी वह 100 ग्राम ज्यादा वजन ज्यादा निकला । 

यह भी पढ़े : खेलमंत्री बोले-विनेश मामले में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में विरोध जताया:लोकसभा में कहा- PM ने IOF अध्यक्ष पीटी ऊषा से एक्शन लेने को कहा

विनेश का वज़न कम करने के लिए उनकी पूरी टीम ने बहुत कोशिशें की । आपको बता दे गेम खेलने से पहले हर खिलाड़ी का वजन चेक किया जाता है और उन्हे वज़न घटाने का समय भी मिलता है। विनेश को भी वह समय मिला था जिसमे उन्होंने , उनके पति और उनके कोच ने बहुत महनत की थी।

उनका वज़न घटाने के लिए,  विनेश ने रात भर जाकर वर्कआउट किया। उन्होंने न तो रात में खाना खाया और न पानी पिया। वर्कआउट में वह साइकिलिंग और स्किपिंग जैसी एक्सरसाइज लगातार करती रहीं।  इन सबके बाद भी जब विनेश का वजन कम नहीं हुआ तो उन्होंने अपने बाल काटने और खून निकालने जैसे तरीकों को भी फॉलो किया। इसके अलावा उन्होंने सॉना बाथ लिया ताकि पसीना निकलने के वजह से वज़न कम हो सके । लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद खबर आई कि वो डी-हाईड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को ‘चैंपियन ऑफ द चैंपियंस’ कहा। PM  मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से भी बात की।इसके बाद पीटी उषा ओलंपिक विलेज पहुंची। वहां उन्होंने विनेश से मुलाकात की।पीटी उषा ने कहा कि ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरा देश विनेश के साथ है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर