सोश्ल संवाद/ डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला आज (22 सितंबर) मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी वनडे सीरीज़ है. सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल भारत की कमान संभालेंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ खिलाड़ियों को पहले वनडे मुकाबलों से आराम दिया गया है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मुकाबले को जियोसिनेमा के एप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. फ्री लाइव स्ट्रीमिंग को आप मोबाइल लैपटॉप, टीवी या अन्य किसी डिवाइस पर देख पाएंग
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए हैं। पारी की आखिरी गेंद में कमिंस और जैम्पा ने तीन रन लेने की कोशिश की, लेकिन तीसरा रन लेने की कोशिश में जैम्पा रन आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने 277 रन का लक्ष्य रखने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 52 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। जोस इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन का योगदान दिया। लाबुशेन ने भी 39 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।