सोशल संवाद / जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित देवनगर गांधी आश्रम श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित भव्य रथयात्रा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा जी की पारंपरिक रथयात्रा ने सम्पूर्ण क्षेत्र को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
यह भी पढ़े : राम मंदिर से निकली दिव्य शोभायात्रा, भगवान जगन्नाथ पहुंचे मौसी बाड़ी
इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने महाप्रभु के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया और श्रीजगन्नाथ जी के श्रीचरणों में नमन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।

श्री काले ने कहा, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का उत्सव है, बल्कि यह हमें एकता, सेवा और समर्पण का भी संदेश देती है। हमारा शहर एक शांतिप्रिय और सौहार्दपूर्ण समाज का प्रतीक है, जहाँ हर पर्व और त्योहार मिल-जुलकर उल्लासपूर्वक मनाया जाता है। यहाँ जनमानस की श्रद्धा और भक्ति देखकर गर्व और आनंद होता है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान जगन्नाथ की कृपा सदैव सभी श्रद्धालुओं और देशवासियों पर बनी रहे।”
रथयात्रा से पूर्व विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। रथ खिंचाई के दौरान श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और भक्ति की अद्भुत छवि देखने को मिली। आयोजन को सफल बनाने में आश्रम मंदिर समिति, स्थानीय भक्तों और सेवाभाव से जुड़े सभी लोगों की सराहनीय भूमिका रही।
