---Advertisement---

PM मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया वहां MVA की हुई जीत’, शरद पवार का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज 

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
PM मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया वहां MVA की हुई जीत’, शरद पवार

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया. शनिवार को उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा की.

शरद पवार ने पीएम मोदी को कहा थैंक्यू

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमें जीत मिली. इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं.                                                                               

यह भी पढ़े : भारतीय सेना को मिला पहला आत्मघाती ड्रोन, 30 KM रेंज:2 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है; पाकिस्तान-चीन बॉर्डर पर तैनाती होगी

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, पूछा- मोदी की गारंटी कहां गई

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, भाजपा ने ही 400 का नारा दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की भाजपा सरकार का हाल भी वही है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है. उन्होंने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा, हम उन सभी लोगों के साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहे, और हमारे साथ संघर्ष किया. अगर कुछ लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हम देखेंगे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---