October 12, 2024 9:53 am

कौन है सरबजोत सिंह जिन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर जीता Bronze

सरबजोत

सोशल संवाद/डेस्क: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) चल रहा है। 4 साल में होने वाले इस खेल में भारत को शूटिंग में एक नहीं बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके है। मनु भाकर को पहला ब्रान्ज़ मिला था। फिर उन्होंने दुबारा सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। तो आखिर यह सरबजोत सिंह हैं कौन। चलिए जानते हैं।

सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितम्बर 2001 को हुआ था। वे हरियाणा राज्य के अंबाला जिले के धीन गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले साल ही अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए किया है और साल 2023 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते ही 2024 में हो रहे पेरिस ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक यानी ब्रांज मेडल हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़े:कैसे हुई थी Olympics की शुरुआत और भारत ने कब जीता था Olympics का पहला मेडल?

सरबजोत बचपन में फुटबॉल खेलना पसंद करते थे और वे आगे चलकर फुटबॉलर बनना चाहते थे। 13 साल के उम्र में अपने गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने कुछ बच्चों को शूटिंग करते देखा और अपने पिता से कहा कि मैं भी शूटिंग करना चाहता हूं. उसके बाद उन्होंने यूट्यूब से शूटिंग सीखी और फिर बाद में  वर्ष 2016 में कोच अभिषेक राणा का हाथ थाम लिया। बाद में साल 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सरबजोत ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद चीन के ह्वांगझू में आयोजित हुए 2022 एशियन गेम्स में उन्होंने टीम गोल्ड जीता और 2023 एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज पदक जीता था।

अब पेरिस में हो रहे ओलिम्पिक गेम्स में उन्होंने भारत को दूसरा कांस्य पदक दिलवाया। अपने उपलब्धियों के बावजूद वे अपनी परिपक्वता और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी