सोशल संवाद /डेस्क : अवतार के तीसरे पार्ट यानी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में ‘पेंडोरा की दुनिया’ में सलदाना की वापसी हो रही है. फिल्म में मेन विलेन के बारे में भी एक खास जानकारी सामने आई है फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन ने पूरी तैयारी कर ली है.हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म से जुड़े हर अपडेट्स पर लोगों की नजरें हैं और अब इससे जुड़ी अहम जानकारी भी सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़े :शराब या ड्रग्स तो नहीं बेचता अक्षय कुमार,आखिर परेश रावल ने ऐसा क्यों कहा
अवतार’ फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट के रिलीज डेट से लेकर फिल्म की होने वाले अगले पार्ट की कहानी के कुछ अहम हिस्से सामने आए हैं. फिल्म में विलेन कौन बनेगा इसके बारे में भी बताया गया है. जेम्स कैमरून की अवतार सीरीज में अभी तक नावी जाति को के नायक हीरो के तौर पर दिखाया गया है.
इंसानों को कालोनाइजर यानी कब्जा करने वाले विलेन के रूप में दिखाया गया था. लेकिन अब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में इसकी कहानी को बदलने वाली है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने कहा कि अवतार फिल्म सीरीज़ का अगला हिस्सा पेंडोरा चांद पर सुली फैमिली के लिए एक नई चैलेंज लेकर आने वाला है. वॉल्ट डिज़्नी ने गुरुवार यानी 3 अप्रैल को इस फिल्म की पहली झलक भी दिखायी है.
अवतार फायर एंड ऐश’ ब्लू नावी लोगों की कहानी को जारी रखा जाएगा और जब फिल्म रिलीज होगी तो उसके आगे कुछ ऐसा दिखाया जाएगा जो दर्शकों को हैरान कर सकता है. सैम वर्थिंगटन ने जेक सुली का रोल प्ले किया है और सलदाना ने उनकी पत्नी यानी नेतिरी का रोल प्ले किया है.
डायरेक्टर ने लॉस वेगास में सिनेमाकॉन इवेंट में एक वीडियो के जरिए सभी जानकारी दी है. जेम्स कैमरॉन ने न्यूजीलैंड से कहा था कि ‘अवतार’ के तीसरे पार्ट में सुली फैमिली को असल में सेंटर में रखते हुए इसकी कहानी को लिखा गया है. फिल्म में कुछ चीजों को नई तरह से दिखाया गया है जो दर्शकों को पसंद आएगा.