सोशल संवाद/डेस्क : डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंदिगो एयरलाइंस पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पायलट ट्रेनिंग में अन-क्वालिफाइड फ्लाइट सिमुलेटर के इस्तेमाल करने की वजह से ये एक्शन लिया गया है।
ये भी पढ़े : जमशेदपुर में ‘युवा’ संस्था का तीसरा जेंडर मेला — समानता और विविधता का उत्सव
जांच में पाया गया कि करीब 1700 पायलटों की ट्रेनिंग कैटेगरी सी एयरपोर्ट्स जैसे कलिकट, लेह और काठमांडू हवाई अड्डों पर नियमों के अनुसार बताए गए सिमुलेटरों पर नहीं हुई।डीजीसीए ने 11 अगस्त 2025 को ट्रेनिंग डायरेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी किया था। इंदिगो ने 22 अगस्त को इसका जवाब दिया लेकिन इसे संतोषजनक नहीं पाया गया, इसलिए पेनल्टी लगाई गई।इंडिगो ने चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और हैदराबाद में 20 सिमुलेटरों पर ट्रेनिंग कराई। ये सिमुलेटर सीएसटीपीएल, एफएसटीसी, एसीएटी और एयरबस जैसे कंपनियों के थे, लेकिन कैटेगरी सी एयरपोर्ट्स के लिए क्वालिफाइड नहीं थे।
फ्लाइट ऑपरेशंस डायरेक्टर और कंपनी पर 20-20 लाख की पेनल्टी
कैटेगरी सी एयरपोर्ट्स में लैंडिंग की मुश्किलें होती हैं, इसलिए स्पेशल सिमुलेटर ट्रेनिंग जरूरी है। DGCA ने कहा कि ट्रेनिंग डायरेक्टर ने सभी नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं किया। इसके लिए फ्लाइट ऑपरेशंस डायरेक्टर भी जिम्मेदार थे। एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत दोनों पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
30 दिन में राशि जमा करनी होगी
इंडिगो को 30 दिनों में ये राशि जमा कराने का नोटिस दिया गया है। अगर समय पर भुगतान नहीं हुआ तो और सख्त कार्रवाई हो सकती है। इंदिगो इस अवधि में जॉइंट डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अपील भी कर सकता है।








