---Advertisement---

सावन में क्यों पहना जाता है हरा रंग ?

By Nidhi Ambade

Updated On:

Follow
सावन में क्यों पहना जाता है हरा रंग ?

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क:  इस साल सावन कि शुरुआत  22 जुलाई से हो रही है और समापन 19 अगस्त को होगा.ये महिना देवो के देव महादेव की पूजा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. श्रावण यानि सावन का महीना, जो भगवान शिव को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है यह माह भोलेनाथ को अति प्रिय है.पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस मास  में देवों के देव महादेव अपने ससुराल पृथ्वीलोक पर आते हैं. यह महीना शंकर भगवान की पूजा और अभिषेक के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.

तो आइए जानते है किन कारणों से सावन में पहने जाता है

हरे रंग कि साड़ी सावन का महीना प्रकृति से जुड़ा रहता है और साथ ही इस महीने होने वाली भारी बारिश के वजह से हर तरफ हरियाली छाई रहती है. यह रंग प्रकृति का रंग होने के साथ-साथ सौभाग्य से जुड़ा होता है.ऐसा कहा जाता है कि इस रंग के जरिए लोग प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता को भी दर्शाते हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भोलेनाथ को हरा रंग बेहद प्रिय है, जिस वजह से सावन के दौरान हरा रंग पहना जाता है.इस पूरे माह महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां और साड़ी पहनती हैं, जिससे जीवन में शुभता का आगमन होता है. 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट